<p>जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने बताया कि 28 सितंबर को प्रात: 9:30 बजे से टाऊन हॉल हमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 25 कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के लगभग 2800 पदों पर भर्ती की जाएगी। स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर इस रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि श्रमायुक्त एवं निदेशक रोजगार हिमाचल प्रदेश शिमला से प्राप्त निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।</p>
<p>उन्होंने बताया कि इस मेले में 18 से 35 वर्ष की आयु के आठवीं पास,दसवीं पास व 10 + 2 पास तथा बीएससी, बीकॉम ,बीए, बीसीए, बीबीए पास आवेदकों के अतिरिक्त आईटीआई टर्नर, फिटर, बैल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व रैफरीजरेटर एयर कांडीशनर्स के पद भरे जाएंगे। फार्मेसी में डिप्लोमा, बीफार्मा, एमफार्मा, फूड टेक्नोलॉजिस्ट, एमएससी, बायो टेक्नोलॉजी कम्पयूटर एप्लीकेशन व मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियङ्क्षरग में डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों की भी भर्ती की जाएगी। कस्टमर केयर ऐक्जिक्यूटिव के पदो पर मोहाली स्थित आउटसोर्स एजेंसी द्वारा 10 + 2 व स्नातक तथा अंग्रेजी भाषा में बोलने में कुशल आवेदकों की लगभग 2000 पदों की भर्ती की जाएगी। इसके अतिरिक्त होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षित तथा इस व्यवसाय में अनुभव अनुभव प्राप्त चैफ, स्टीवर्ड, रूम अटेंडेंट, सेल्स मैनेजर इत्यादि आवेदकों की लगभग 80 पदों पर होटल में भर्ती की जाएगी।</p>
<p>इस मेले में हिमाचल प्रदेश में स्थित कंपनियां अशोका लीलैंड, लुमिनस पावर लिमिटेड, निएदेक्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल कोटेक्स, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज, सुडेक्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पनैशिया बायोटेक लिमिटेड, सन फार्मा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड , प्रिमियर अल्कोबे प्राइवेट लिमिटेड, हैवल इण्डिया लिमिटेड, एरिका होटल ग्रुप, अंकित इंटरनेशनल, स्टैंडफोर्ड लैबोरेट्रीज, ग्राऊंड केबल, इंडस्ट्रीज कंपनियां भाग ले रही है। जिला रोजगार अधिकारी ने आवेदकों से अनुरोध किया है कि बेरोजगार युवा अपने साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र व शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र सहित इस रोजगार मेले में भाग लें। इसके अतिरिक्त जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972 22318 पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।</p>
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…