Follow Us:

उच्च शिक्षा विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए कसी कमर, 1 जनवरी से बच्चों की छुट्टी

डेस्क |

हिमाचल उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों की कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए कमर कस ली है। उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी उप निदेशकों को आदेश देते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ मंत्रणा कर टीकाकरण की रूपरेखा तैयार करने को कहा है।

बुधवार को जारी आदेश में उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि 1 जनवरी से 3 जनवरी 2022 के बीच प्रदेश के स्कूल बंद रहेंगे। उप निदेशक के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य और हेडमास्टरों से बात कर टीकाकरण कैसे होगा? इसका प्लान तैयार करवाएं। उन्होंने आगे आदेश दिया कि इस प्रक्रिया के लिए जिले के सीएमओ की भी मदद ली जाए।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार देश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि प्रदेश में 18 साल से ज्यादा की आयु वाले सभी लोगों का टीकाकरण हो चुका है।