प्रदेश के विभिन्न विभागों में भूतपूर्व सैनिकों के करीब दो हजार पद भरे जाएंगे। इसके लिए भूतपूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना के चलते इंटरव्यू के स्थान पर मूल्यांकन के आधार पर ही इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट मूल्यांकन प्रक्रिया को संपन्न करवाया जा रहा है।
भूतपूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर के निदेशक रिटायर्ड ब्रिग्रेडियर एमएस शर्मा ने बताया कि करीब दो हजार रिक्त पदों केा भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है जिसे आगामी दो महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा। प्रदेश भर से आए हुए पूर्व सैनिक अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेने पहुचं रहे हैं। उन्होंने बताया कि डाक्यूमेंट मूल्यांकन के लिए अभ्यर्थी आवेदन किए जा रहे हैं जबकि अगले महीने में पुलिस विभाग के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रक्रिया अमल लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 1500 से 2000 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है जिसे आगामी दो महीनों के अंदर पूरा किया जाएगा।