प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच तकनीकी शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने का फैसला लिया है। परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए होंगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेजों में 15 फरवरी से पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 जनवरी से शुरू करेगा। परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए सभी संस्थानों को बोर्ड की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।