हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद जून माह में 158 कंपनियां निवेश के लिए आ सकती हैं। इन कंपनियों को हिमाचल में आने से क़रीब 39 हजार 450 पदों पर रोजगार पैदा होगा और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनियों को इन्वेस्टमेंट क़रीब 16 हज़ार 856 करोड़ का रहने वाला है।
इसके लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनवरी माह के आखि़र में बेंगलुरु औऱ हैदराबाद भी गये थे और वहां रोड-शो के साथ-साथ बड़े निवेशकों से मुलाक़ात भी की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़े निवेशकों के साथ MoU किया। यहां तक कि कंपनियों ने भी भरोसा जताया था कि वे हिमाचल में उद्योग लगाने के इच्छुक हैं और जल्द इस पर विचार करेंगे।
यदि ऐसा होता है तो हिमाचल में रोजगार का भंडार तो लगने वाला ही है। साथ ही साथ कई चीजें यहां लोगों को सस्ते दामों में मिल सकेंगी। हालांकि, अभी तक कंपनियों ने अपने स्तर पर हिमाचल में दौरा नहीं किया है। लेकिन सरकार ने MoU के बाद इसका एक रफ ऐस्टिमेट जारी किया है, जिसके मुताबिक 158 कंपनियां आने से 39 हजार के क़रीब रोजगार पैदा होगा।