10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन क्लासिस के कंपार्टमेंट डेटशीट जारी कर दी है। 1 जून से 10 जू तक सभी विषयों को कंपार्टमेंट परीक्षाएं होगीं और इन्हें दोनों टाइमिंग्स में लिया जाएगा। मॉर्निंग टाइमिंग 8:45 से 12.00 तक होगी, जबकि सांयकालीन सत्र दोपहर बाद 1:45 से 5:00 तक होगा।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने ये जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया के दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जून को, जबकि जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 जून को होंगी।
+2 डेटशीट मॉर्निंग टाइम:
1 जून शनिवार इंग्लिश
3 जून सोमवार अर्थशास्त्र, डांस (कथक/भारत नट्यम), फाइन आर्टस, पेंटिंग, ग्राफिक, स्कल्पचर, एप्लाइड आर्टस
4 जून मंगलवार गणित, हयूमन इकोलोजी एंड फेमिली साइंस।
7 जून शुक्रवार एकाउंटेंसी, फिजिक्स, राजनीतिक शास्त्रत्र
8 जून शनिवार शारीरिक शिक्षा, योगा, कंप्यूटर साइंस (आइपी)
10 जून सोमवार केमिस्ट्री, इतिहास, फ्रेंच/उर्दू
+2 डेटशीट आफटरनून टाइम:
1 जून शनिवार फिलोस्फी, ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), हैल्थकेयर (एनएसक्यूएफ), इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एनेवल सर्विसेज (आइटीईएस) (एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिलेट (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), टेलीकोम (एनएसक्यूएफ),।
3 जून सोमवार मनोविज्ञान, सशोलोजी।
4 जून मंगलवार बायोलोजी, बिजनेस स्टडी, हिंदी।
7 जून शुक्रवार लोक प्रशासन, संगीत (गायक व वादन)
8 जून शनिवार संस्कृत।
10 जून सोमवार भूगोल।
—
10वीं की मॉर्निंग टाइमिंग:
1 जून शनिवार अंग्रेजी
3 जून सोमवार गणित
4 जून मंगलवार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
7 जून शुक्रवार समाजिक विज्ञान
आफटरनून टाइमिंग:
1 जून शनिवार हिंदी
3 जून सोमवार कला, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंटस ऑफ बिजनेस/एलिमेंटस ऑफ बुक कीपिंग/टाइप राइटिंग अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटो मोबाइल (एनएसक्यूएफ), सिक्याेरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), हैल्थकेयर (एनएसक्यूएफ), इफार्मेशन टेक्नोलोजी अनेवल सर्विसेज (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ), फानेंशियल लिटरेसी, शारीरिक शिक्षा (वोकेशनल), बीएफएसआइ (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इन्शोरेंस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट)
4 जून मंगलवार संस्कृत/उर्दू/तमिल/तेलगू/पंजाबी