Follow Us:

चिकित्सक विभाग में नौकरी का अवसर, फार्मासिस्ट के भरे जाएंगे 190 पद

रविंद्र |

हिमाचल प्रदेश चिकित्सक विभाग फार्मासिस्ट के 190 पद भरने जा रहा है। इन पदों के लिए एलिजिबल कॉलिफिकेशन प्लस टू साइंस सहित फार्मासिस्ट(एलोपेथ) में डिग्री या डिप्लोमा रखा गया है। हालांकि, अभी तक इसे अनुबंध आधार पर बैचवाइज भरा जाएगा।

रोजगार अधिकारी अनिता गौतम ने बताया कि OBC कैटेगरी में बैच 2017 हेतु 30 पद, OBS IRDP कैटेगरी में बैच 2015 हेतु 7 पद, जबकि आबीसी WFF अभी तक के बैच के लिये 2 पद स्वीकृत किये गये हैं। फार्मासिस्ट पदों के लिये पात्र अभ्यार्थी जिनका नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत है, वे अपने रोज़गार पंजीकरण प्रमाण पत्र qJ अन्य दस्तावेज़ों सहित जिला रोज़गार कार्यालय ऊना में 20 सिंतबर 2018 से पहले संपर्क करना सुनिश्चित करें। ताकि अभ्यार्थी के नाम संबंधित विभाग को समय रहते प्रायोजित किए जा सकें।

उन्होंने बताया कि जनरल कैटेगरी में बैच 1999 हेतु 78 पद, जनरल IRDP में बैच 2009 हेतु 19 पद, सामान्य स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए अप-टू-डेट बैच हेतु 2 पद, एससी सामान्य में बैच 2005 हेतु 33 पद, एससी IRDP बैच 2011 के 7 पद, एससी स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए अप-टू-डेट बैच हेतु 1 पद है। एसटी सामान्य और एसटी IRDP के अप-टू-डेट बैच हेतु क्रमश: 8 और 3 पद स्वीकृत किये गये हैं।