हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पहले सेमेस्टर की परिक्षाएं नवंबर महीने में शुरू होंगी। पर 50 फीसदी की जगह छात्रों को 35 प्रतिशत सिलेबस का पेपर देना पड़ेगा। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अब मार्च की जगह अप्रैल में होगी।
आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद स्कूल खुलने के बाद बोर्ड ने नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया था। इसके अंदर दो सेमेस्टरों में 50-50 फीसदी सिलेबस के पेपर होने थे। पर समय कम होने के कारण प्रदेश के अध्यापकों ने 50-50 फीसदी सिलेबस का विरोध किया था। अपनी मांगों को लेकर 23 शिक्षक संगठन बोर्ड के इस निर्णय के खिलाफ उतर आए थे।
मामले को शांत करने के लिए बोर्ड ने शिक्षक संगठनों और शिक्षविदों की सोमवार को मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में इस साल 35-35 फीसदी सिलेबस के साथ पेपर करवाने का फैसला लिया गया। मीटिंग में पहले टर्म की परिक्षाओं को लेकर भी फैसला हुआ है। परीक्षाएं बोर्ड द्वारा पहले से निर्धारित केद्रों में ही होंगी और वहां के स्टाफ को खुद ही परीक्षाएं करवाएंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षक निर्धारित केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाएं छोड़ जाएंगे।