एक जनवरी से प्रदेश के डिग्री कॉलेज और संस्कृत कॉलेज फिर से सूने पड़े जाएंगे। दरअसल ये वार्षिक छुट्टियां हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को छुट्टियों का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया की छुट्टियां 1 जनवरी से 5 फरवरी के बीच रहेंगी।
छुट्टियों में बच्चे फ्री न बैठें इसके लिए सभी विद्यार्थियों को हर विषय का होमवर्क दिया जाएगा। जिसकी कॉलेज खुलने पर चेकिंग होगी। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने निर्देश भी जारी कर दिये हैं।
उन्होंने ये भी आदेश दिये हैं कि सभी शिक्षक छुट्टियों के दौरान भी छात्रों से संपर्क बनाए रखें। वहीं, छुट्टियों में कॉलेजों में कार्यालय खुले रहेंगे और गैर शिक्षकों को नियमित तौर पर कॉलेजों में आना होगा।