Follow Us:

HPBOSE 10th result: 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 60.79 फीसदी छात्र हुए पास

मनोज धीमान |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। कक्षा दसवीं में 60.79 फीसदी विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बारहवीं का परीक्षा परिणाम निकाला है।

पहले तीन स्थानों पर लड़कों ने बाजी मारी है। इस बार परीक्षा में 1,11,977 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 58 हजार 164 छात्र और 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थीं। 1980 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया। छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट  hpbose.org  पर चेक कर सकते हैं।

प्रदेश के 1980 परीक्षा केंद्रों में 10वीं की परीक्षाएं हुई थीं। पिछले साल के मुकाबले चार दिन पहले इस बार 10वीं का परिणाम घोषित किया गया है। बोर्ड ने 12वींऔर 10वीं का परिणाम अप्रैल माह में घोषित करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

इससे पहले 12वीं का परिणाम अप्रैल में, जबकि 10वीं का परिणाम मई माह में निकलता आया है। बोर्ड ने परिणाम जल्दी घोषित करने के लिए कर्मचारियों पर बोझ बढ़ाने की बजाय इस बार मूल्यांकन केंद्रों में बढ़ोतरी कर इसे दोगुना कर दिया गया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।