हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने 400 चालकों के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 3 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है। इच्चछुक उम्मीदवार 27 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि जनजातीय क्षेत्र के युवा 3 फरवरी तक अपने मंडलीय क्षेत्रीय कार्यालयों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के लिए 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ संबंधित मंडलीय, उपमंडलीय या क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर देय होगा।
बता दें कि इस बार आवेदन प्रक्रिया में प्रबंधन ने बदलाव किए हैं। अब पात्र अभ्यर्थी संबंधित जिला से ही आवेदन कर पाएंगे जबकि पूर्व में अस्थाई पते के आधार पर भी आवेदन किया जा सकता था। इससे कई बार अभ्यर्थी एक के बजाय दो तीन जगह से आवेदन कर देते थे, इससे एचआरटीसी प्रबंधन को आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी करने में अधिक समय लगता था। इस झंझट से निपटने के लिए अब आवेदन फॉर्म से अस्थाई पते के कॉलम को हटा दिया गया है।