मेडिकल क़ॉलेजों में एडमिशन के लिए आश्यक नेशनल एलिजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार हुई परीक्षा में कल्पना कुमारी ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। बोर्ड के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
वहीं, पहले रिजल्ट 5 जून को निकलने की बात कही जा रही थी, लेकिन सीबीएसई के अधिकारियों ने इसे एक दिन पहले ह जारी कर दिया है। देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया और बोर्ड एक महीने बाद परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है।