सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 2788 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक युवा 28 फरवरी से पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए महिला और पुरूष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 2 साल के अनुभव के साथ 10वीं पास होना चाहिए या वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से अधिक और 23 साल से कम होनी चाहिए।
अभ्यर्थियों का चयन, पीएसटी, पीईटी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के बाद किया जाएगा। आवेदने करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पदों की संख्या – पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 2651 पद
महिला उम्मीदवारों के लिए – 137 पद
कुल पदों की संख्या : 2788
- इन पदों पर होगी भर्तियां
- पुरुष- 2651
- सीटी मोची – 88
- सीटी दर्जी – 47
- सीटी कुक – 897
- सीटी वाटर कैरियर – 510
- सीटी वॉशर मैन – 338
- सीटी बार्बर – 123
- सीटी स्वीपर-617
- सीटी कारपेंटर – 13
- सीटी पेंटर – 03
- सीटी इलेक्ट्रीशियन- 04 पद
- सीटी ड्राफ्ट्समैन – 01
- सीटी वेटर – 06
- सीटी माली – 04
- महिला- 137