Follow Us:

साउथ सेंट्रल रेलवे में निकली 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

डेस्क |

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबरे है। साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) अप्रेंटिस के 4103 पदों पर भर्तियां करने जा रही है। इस भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट है।

इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 4 अक्टूबर, 2021 के मुताबिक की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रेलवे में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदने कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 3 नवंबर है। अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके किया जाएगा। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

एसी मेकेनिक : 250 पद
कारपेंटर : 18 पद
डीजल मेकेनिक : 531 पद
इलेक्ट्रीशियन : 1019 पद
फिटर : 1460 पद
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक : 92 पद
मशीनिष्ट : 71 पद
एमएमटीएम : 5 पद
एमएमडब्ल्यू : 24 पद
पेंटर : 80 पद
वेल्डर : 553 पद