Follow Us:

साहिल और सौरव बने बडिंग शैफ, डार्ट में प्रवीण अव्वल

|

IHM Hamirpur competitions: होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बडिंग शैफ प्रतियोगिता में साहिल और सौरव राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम ठाकुर और रणवीर सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान पर रमन कुमार और राहुल ठाकुर रहे।

डार्ट बोर्ड प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रियांशु शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में मनीष रावत और स्वास्तिक भारद्वाज की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं मोहित शर्मा और निखिल ठाकुर की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। चेस प्रतियोगिता में विशाल कुमार ने जीत दर्ज की, जबकि यश त्यागी उपविजेता रहे।

ये प्रतियोगिताएं समन्वयक शंशाक शर्मा, रोमी शर्मा, गूंजन उमाकांत, रितेश शर्मा और कार्यक्रम समन्वयक राकेश पटियाल के मार्गदर्शन और देखरेख में आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को शोमैनशिप, क्रिएटिविटी और इनोवेटिव स्किल्स प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इसके अलावा, खेलों में भागीदारी से विद्यार्थियों को टीम वर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास जैसे कौशल सीखने का भी मौका मिला।