कैम्पस

SFI ने HPU संध्याकालीन विभाग में आ रही समस्याओं को लेकर की हड़ताल

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्याकालीन विभाग द्वारा विभाग में आ रही समस्याओं को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की. पिछले काफी लंबे समय से एसएफआई संध्याकालीन विभाग छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर विभाग प्रशासन को अवगत करवा रही है. परंतु विभाग की तरफ से छात्रों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. जिसके चलते आज एसएफआई 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर है.

छात्रों की जो मुख्य मांगे थी कि विभाग में M.A हिस्ट्री की क्लासेज को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. क्योंकि विभाग में पढ़ने वाला छात्र दिन को कहीं ना कहीं नौकरी करता है. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्यकालीन विभाग ही उसके पास एकमात्र सहारा होता है.

जिसमें पढ़कर वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है. विभाग में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र स्नातकोत्तर इतिहास विषय से कर रहे हैं. दिन को कहीं ना कहीं नौकरी करने की वजह से छात्र जो है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं ले पाता है. इसमें विभाग में इतिहास विषय में पढ़ने वाले सभी छात्रों ने यह मांग की है कि विभाग में उनके लिए m.a इतिहास विषय की कक्षाएं भी शुरू की जानी चाहिए.

साथ ही साथ एसएफआई की जो दूसरी मांग यह थी कि विभाग से स्टेट लाइब्रेरी को कहीं दूसरे स्थान के लिए स्थानांतरित किया जाए. क्योंकि विभाग में पहले से ही कक्षाएं लगाने के लिए ढंग से क्लासरूम भी नहीं है. अगर राज्य पुस्तकालय को विभाग से किसी दूसरे स्थान के लिए स्थानांतरित किया जाता है.

तो विभाग में M.A इतिहास की क्लासेस को भी शुरू किया जा सकता है. राज्य पुस्तकालय में पढ़ने वाला अधिकतर छात्र अपनी MA स्नातकोत्तर पूरी कर चुके हैं. परंतु जो छात्र अपने आज स्नातकोत्तर M.A इतिहास विषय में करना चाहते हैं उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. साथ ही साथ में एसएफआई की जो अन्य मांगे थी वह यह है कि विभाग में बॉयज टॉयलेट की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए.

छात्रों को पीने के लिए स्वच्छ पानी की सुविधा दी जाए. एसएफआई संध्याकालीन इकाई द्वारा ये जो 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की गई है. प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि अगर छात्रों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया. तो एसएफआई विभाग के सभी छात्रों को लामबंद करते हुए प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन करेगी. जिसका जिम्मेदार केवल और केवल विभाग प्रशासन ही होगा.

Kritika

Recent Posts

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के उत्कृष्ट उद्यमियों को सम्मानित किया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विभिन्न स्टार्टअप के माध्यम से राज्य के युवाओं…

5 hours ago

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया कार्यशाला का आयोजन

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) द्वारा आपदारोधी अवसंरचना गठबंधन और एशियाई आपदा तैयारी केंद्र…

5 hours ago

रणनीति के तहत भाजपा का काडर ख़त्म कर रहे जयरामः चंद्रशेखर

शिमला: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक चंद्रशेखर ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष…

5 hours ago

बलवंत सिंह और अजय कुमार सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त

धर्मशाला, 30 अप्रैल: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत बलवंत सिंह…

5 hours ago

राज्यपाल ने हिमाचल के गौरव पुरस्कार-2024 प्रदान किए

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित एक…

6 hours ago

खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए 6 मई से आयोजित होंगे खेल ट्रायल

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि खेल छात्रावास…

8 hours ago