प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में ना पहुंचे इसके लिए शिक्षा विभाग ने सरकार को दो प्रस्ताव भेजे हैं। एक प्रस्ताव में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां एक हफ्ता बढ़ाने की बात कही है।
शिक्षा विभाग ने आगे की रणनीति भी तैयार कर ली है। विभाग की सिफारिश है कि नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को कोरोना का टीका लगने के बाद स्कूलों में बुलाया जाए। वहीं, पहली से आठवीं तक के छात्रों की पढ़ाई इस दौरान ऑनलाइन जारी रहेगी। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद इन प्रस्तावों पर फैसला लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि सर्दियों की छुट्टियां ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9 जनवरी को खत्म होनी हैं। दूसरी ओर प्रदेश में पॉलिटेक्निक, आईटीआई और इंजीनियरिंग कॉलेज पहले के शेड्यूल के तहत चलेंगे।