ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की दो झुंगिया आग की भेंट चढ़ गई। आगजनी की इस घटना में एक स्कूटी, एक मोटर, प्रवासी मजदूरों का कीमती सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवारों का करीब दो लाख का नुकसान आंका जा रहा है। फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समिपवर्ती गांव लालसिंगी में खेतो में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । लोगों ने खेतों में लगे ट्यूबल को चलाना चाहा लेकिन आग इतनी भड़क गई कि काबू न हो सकी। इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।