पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में नशे के खात्मे के लिए अनथक प्रयास किये जा रहे हैं। जिस में पंजाब पुलिस द्वारा अपना बेहतर योगदान दिया जा है लेकिन आज भी कुछ लोग अपने थोड़े से फ़ायदे के लिए नशे की तस्करी कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ पठानकोट में देखने को मिला जहां विधानसभा हल्का भोआ के थाना कानवा की पुलिस ने नाके दौरान 105 पेटी अवैध शराब ट्रक से बरामद की गई। जबकि ट्रक सवार आरोपी ट्रक छोड़ फरार हो गए। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है।
दूसरी तरफ जब इस सबंधी थाना कानवा के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग चंडीगड़ से अवैध शराब लाकर शराब की तस्करी करते हैं। जिस के चलते उन्होंने नाका लगाया हुआ था। नाके दौरान कुछ लोग ट्रक छोड़ भाग गए, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से 105 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। जिसे जब्त कर आगे की करवाई की जा रही है।