कुल्लू से करीब 3 किलोमीटर दूर पीरडी में एक बस ने दूसरी बस को ओवरटेक करते हुए तीसरी बस को टक्कर मारी जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं । घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया और उसके बाद आंशिक रूप से घायल लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि कुछ लोगों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ही उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जो हादसा निजी बसों के आपस में आगे निकलने की होड़ में पेश आया जब निजी बसें भुंतर की तरफ जा रही थी की सवारियां उठाने को लेकर आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी। लेकिन, इस दौरान जब पीछे चल रही बस में आगे चल रही बस को ओवरटेक किया तो उससे आगे चल रही एक बस ने ब्रेक लगा दी और ओवरटेक करने वाली बस सीधी बस के पीछे जा टकराई।
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने हादसे को लेकर छानबीन शुरु कर दी है उन्होंने बताया कि जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।