ऊना के हरोली के तहत पड़ते खड्ड में जहरीले सांप के डसने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। मृतका की पहचान सुनीता देवी निवासी खड्ड तहसील हरोली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उपमंडल हरोली के तहत पड़ते खड्ड की रहने वाली सुनीता देवी गत देर सायं घर के समीप खेल रही थी तो अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया।
(विज्ञापन स्क्रॉल कर देखें)
सुनीता की बिगड़ती हालत को देख परिजनों ने पहले उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर तैनात डॉक्टर ने सुनीता की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया और ऊना अस्पताल में लगभग 1 घंटे के उपचार के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार न आने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
इससे पहले कि परिजन सुनीता को पीजीआई लेकर जाते कि उसने दम तोड़ दिया। वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एसएमओ डा. रामपाल शर्मा ने बताया कि किशोरी की मौत जहरीले सांप के डसने की वजह से हुई है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर कर जांच शुरू कर दी है।