Follow Us:

ऊना: बंगाणा में 16 वर्षीय नाबालिगा की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत

रविंदर, ऊना |

ऊना उपमंडल बंगाणा के बुधान में 16 वर्षीय नाबालिगा की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बुधान निवासी मीनाक्षी के रूप में की गई है। मृतका दसवीं की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि मीनाक्षी को मंगलवार शाम सिरदर्द की शिकायत हुई। जिसके चलते उसने गलती से दवा की जगह जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक बुधान निवासी नाबालिगा मीनाक्षी को मंगलवार दोपहर सिरदर्द हो रहा था। शाम तक जब दर्द तेज हुआ तो उसने दवाई की जगह गलती से घर में ही रखा कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई। परिजनों के पूछताछ करने पर उसने सारी बात बताई, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए। वह मीनाक्षी को लेकर फौरन बंगाणा अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे नाजुक हालत के कारण ऊना रेफर कर दिया गया। लेकिन ऊना के रीजनल अस्पताल में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।