ज़िला बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा और विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार व्यक्ति को 16.39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई के लिए सदर थाना को सौंप दिया है। आरोपी की पहचान चंचल सिंह निवासी मणिकर्ण के रूप में हुई है।
सुरक्षा शाखा के प्रभारी मुख्य शिक्षक सुरेन्द्र कुमार एवं विशेष अन्वेषण इकाई के प्रभारी मुख्य शिक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में नौणी चौक के पास चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इस दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही एचआरटीसी की एक बस को जांच के लिए रोका गया। जांच करने के दौरान बस में बैठे एक व्यक्ति ने अपने पैरों के पास एक बैग रखा हुआ था। जैसे ही उसने पुलिस को अपनी ओर आते हुए देखा तो उसके चेहरे की हवाईयां उड़ गई। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 16.39 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया।
ज़िला एपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है और आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।