Follow Us:

SIU टीम के हाथ लगी कामयाबी, चंबा में अवैध शराब की 164 बोतलें बरामद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंबा पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट और भरमौर थाना की टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में 164 बोतलें अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 39-1 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पहला मामला भरमौर थाना का है। पुलिस थाना का पुलिस दल गरोला के पास गश्त पर मौजूद था, तो गुप्त सूचना मिली कि राम लाल सुपुत्र कर्म चंद, उलांसा में अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचता है। सूचना के मुताबिक राम लाल की दुकान पर दबिश करने पर 7 बोतल देशी शराब, 2 बोतल अंग्रेजी शराब और 2 बियर बरामद की गई।

जबकि दूसरे मामले में जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई चंबा SIU का पुलिस दल गांव बग्गा की तरफ गश्त पर था। सूचना मिली थी कि नारायण दास निवासी रुंगड़ी डाकघर सुनारा बग्गा में अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है।

नारायण दास की दुकान पर दबिश दी गयी तो तलाशी के दौरान दुकान से 129 बोतल देशी शराब, 16 बोतल अंग्रेजी शराब और 18 बोतल बियर बरामद की गई। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने कहा कि उपरोक्त आरोपी शराब को दुकान में रखने के लिए कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश ना कर सके। जिस पर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।