Follow Us:

फर्जी कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर में लोगों को ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर फरार हुई ब्लू बर्ड कंपनी के मालिक मोहिन्द्र और अंजू बंसल को पुलिस ने गुजरात के गांधी धाम में पकड़ा है। दरअसल आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं और ऐसे कई मामलों में संलिप्त है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फर्जी कंपनी चलाकर दर्जनों लोगों से करीब 4 से 5 करोड रूपए लेकर जमा कर लिए।

लेकिन कंपनी 2014  में शुरू होकर 2015 के शुरू में ही सारा पैसा लेकर फरार हो गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी। आईपीएस और एसएचओ हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि फर्जी कंपनी बनाकर आरोपियों ने लोगों से करोडों रूपए की ठगी की थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार लिया है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा की ये मामला 2 साल पहले पुलिस में दर्ज हुआ था जो धारा 420 और 120 में दर्ज था। जिसमें मोहिंद्र बंसल और उनकी पत्नी पर ठगी का आरोप लगा था। इनके खिलाफ पंचकूला में भी ठगी के मामले दर्ज हैं। जिसकी जांच हमीरपुर पुलिस कर रही है।

रमन कुमार मीणा ने बताया कि हमीरपुर पुलिस को गुजरात पुलिस का बहुत ही सहयोग मिला जिसके कारण आज ठगी के ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कंपनी के एजेंट थे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।