कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी के तहत भुंतर पुलिस की टीम ने बजौरा टीसीपी नाके पर चेकिंग के दौरान एक कार में सवार भुंतर खोकन पंचायत के उपप्रधान और स्थानीय निवासी जोगिंदर के कब्जे से 4 ग्राम कोकीन बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजौरा टीसीपी नाके पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो इसी दौरान आलम चंद और जोगिंदर कार में मंडी से कुल्लू की तरफ आ रहे थे कि इस दौरान जब पुलिस की टीम ने इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 4 ग्राम कोकीन बरामद की है।
वहीं, पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। वहीं इन दोनों व्यक्तियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टीसीपी नाके पर भुंतर पुलिस की टीम ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 4 ग्राम कोकीन बरामद की है जिनकी पहचान आलम चंद और जोगिंदर जो खोकन पंचायत निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों व्यक्तियों से पुलिस रिमांड में कड़ी पूछताछ की जाएगी।