मंडी जिले के पधर उपमंडल के तहत झटिंगरी में शनिवार सुबह दो भालूओं ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव जिल्हण का नागराज (35) एक अन्य व्यक्ति के साथ बकरी चराने गया था। इस बीच सुबह करीब 10 बजे एक साथ दो भालूओं ने उस पर हमला कर दिया। नागराज और मौके पर मौजूद दूसरे व्यक्ति के चिल्लाने पर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और भालूओं को भगाया। नागराज ने भी हिम्मत दिखाते हुए भालूओं का डटकर सामना किया।
हालांकि, भालूओं के हमले से नागराज लहुलूहान हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते डॉक्टर्स ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, भालूओं के हमले के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।