Follow Us:

बैजनाथ: जहरीली शराब पीने से 2 दोस्तों की मौत, 1 की हालत गंभीर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ की पंचायत गुनेहड़ के एक गांव में जहरीली शराब पीने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य पालमपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान जिया लाल निवासी गुनेहड़ के रूप में हुई है, जबकि पुलिस से जानकारी के मुताबिक टांडा में रैफर किए गए यू.पी. निवासी रत्न सिंह की भी मौत हो गई है।

बैजनाथ के डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता को लेकर पुलिस गहनता से छानबीन में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद जानकारी मिली है कि तीनों व्यक्तियों जिनमें से 2 गुनेहड़ पंचायत के निवासी व एक यूपी का रहना वाला है, ने दीवाली की रात को इकट्ठे शराब का सेवन किया था, जिसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई। घर वाले जब तक तीनों को अस्पताल ले जाते तब तक जिया लाल की मौत हो गई जबकि आज घटना के तीसरे दिन टांडा में यूपी निवासी के मौत होने का समाचार मिला है।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस उन सभी कारणों का पता लगाएगी जिन कारणों से उक्त व्यक्तियों की मौत हुई है।  बताया कि पुलिस बिसरा रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता लगा सकेगी। उन्होंने बताया कि सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जाएगी और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि ये भी पता लगाया जाएगा कि आखिरकार तीनों ने शराब कहां से खरीदी थी या फिर कोई अन्य कारण रहे कि तीनों की हालत गंभीर हो गई।