चेन्नई हवाई अड्डे से कस्टम विभाग के आधिकारियों ने आज दो दक्षिणी कोरियाई नागरिकों को 24 किलो सोने सहित गिरफ्तार किया गया है। इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल दोनों नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार उन्हें इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद चैकिंग शुरू की गई। चैकिंग के दौरान इन दो संदिग्धों पर शक हुआ, जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई और इनके पास से आठ करोड़ रुपए की कीमत का सोना बरामद हुआ। फिलहाल दोनों नागरिकों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार ऐसा लग रहा है कि यह काम किसी सोना तस्कर गिरोह का है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है।