जिला सोलन के बरोटीवाला में पुलिस ने दबिश कर 20 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किय़ा है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी तरफ नालागढ़ में एक चोरी का मामला भी सामने आया है। जिसमें नालागढ़ के बार्ड न.8 से घर के बाहर से एक बुलेट बाइक चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक को घर के बाहर गली में खड़ा किया था, लेकिन, जब बाइक के मालिक ने सुबह देखा तो बाइक वहां से चोरी हो चुकी थी। वहीं, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।