जिला ऊना में आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन एक या दो आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। आज भी एक 25 साल के युवक का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीती रात जिले के उपमंडल हरोली के गांव कुठारवीत में 25 साल के युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक के परिजन उसे लाज़ के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला ऊना में आए दिन आत्महत्या के मामलों से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान हो गया है। वह बार-बार यही कह रहा है कि यदि किसी को कोई मानसिक समस्या है तो स्थानीय अस्पताल में जाकर डॉक्टर का परामर्श लें। यदि समस्या गंभीर है तो क्षेत्रीय अस्पताल में आकर अपनी समस्या बताएं।