Follow Us:

IGMC में स्क्रब टाइफस से 3 की मौत, अब तक 300 मामले सामने आए

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश के शिमला में स्क्रब टाइफस से तीन लोगों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। ये तीन मौतें बीत तीन दिनों में हुई है जाहिर है कि इस खबर के बाद पूरे जिले में दहशत फैल गई है। एक साथ 3 मौतों से आईजीएमसी के साथ साथ लोगों मे दहशत का माहौल बन गया है। स्क्रब टाइफस से इन तीन मौतों के साथ स्क्रब टाइफस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 6 तक जा पहुंचा है तो वही स्क्रब टाइफस से अब तक प्रभावितों का कुल आंकड़ा 300 को पार कर गया है। गौरतलब है कि स्क्रब टाइफस के चलते जान गंवाने वाले तीनों मृतक एक ही क्षेत्र से संबंधित थे।

मरने वाले सभी रोहडू तहलीस के

शिमला की रोहडू तहसील में ढाक गांव के 25 वर्षीय युवक की बीते रविवार को स्क्रब टाइफस के चलते शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में मौत हो गई है। बीते शनिवार को रोहडू के खाबल पंचायत के देनवाड़ी गांव की 25 वर्षीय युवती ने भी स्क्रब टाइफस के चलते आईजीएमसी में दम तोड़ दिया था। मृतक युवती 15 दिनों से आईजीएमसी के आईसीयू में उपचाराधीन थी। वहीं, बीते शुक्रवार को रोहडू के खाबल गांव के 30 वर्षीय युवक ने भी स्क्रब टाइफस के चलते आईजीएमसी में दम तोड़ दिया था।