Follow Us:

नाकाबंदी के दौरान पौने 3 किलो सोना जब्त, 2 गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है। प्रदेश में कई जगहों से अवैध राशि और सामान पकड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नाकाबंदी के दौरान आज शनिवार पांवटा पुलिस ने बहराल नाके से पौने 3 किलो सोना बरामद किया है जिसकी बाजार में कीमत 90 लाख के आसपास आंकी गई है।

इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान हो रही चैकिंग के समय पुलिस को यह सोना बरामद हुआ है। इस दौरान सोनीपत निवासी 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।