Follow Us:

चंबाः भरमौर चौक में मैपल की गांठों सहित दबोचे 3 नेपाली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला चंबा के वन क्षेत्र से वन संपदा की चोरी का मामला सामने आया है। यहां वन विभाग ने भरमौर चौक के जीरो प्वाइंट से (प्रतिबंधित पेड़ मैपल) मंडल की गांठों के साथ 3 नेपालियों को दबोचा है। बाजार में मैपल की कीमत की जानकारी होने के चलते पहले नेपालियों ने पेड़ को काटा, इसके बाद इन्हें अच्छी कीमत लेकर बेचा जाना था। वहीं, वन विभाग कर्मियों की मुस्तैदी से वन संपदा को जिले से बाहर निकलने से पहले ही दबोच लिया।

वन विभाग के रेंज ऑफिसर कुलदीप कालिया, वन रक्षक हितेश्वर सिंह,  दीपक गुरुंग और एमपीडब्ल्यू शालिनी चौणा की टीम ने इन 3 नेपालियों के पास से काफी मात्रा में यह प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की है। लिहाजा वन विभाग इस मामले की छानबीन में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंडल की गांठों से कटोरे बनाए जाते हैं, जिनकी बाजार में अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। डीएफओ चंबा निशांत मंढोत्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन जारी है। वन विभाग की टीम से पूछताछ की जा रही है और इसके बाद पुलिस में यह मामला दर्ज़ करवाया जाएगा।