हिमाचल प्रदेश के सोलन में वन विभाग की टीम ने तीन खाल तस्करों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग को इन खाल तस्करों की काफी समय से तलाश थी। इसके लिए सोलन में वन विभाग की की पांच टीमों के तीस अधिकारी इस मिशन में जुटे हुए थे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सोलन के एक निजी होटल में तेंदुए की खाल की डील हो रही है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करों को पकड़े के लिए जाल बिछाया और होटल पर रेड की।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल में रेड की खबर मिलते ही खाल तस्करों ने होटल से भागने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने खाल तस्करों को कुछ ही दूरी पर धर दबोचा।
असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट पवन कुमार ने बताया कि अब वह यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि पकड़े गए तस्करों के तार किस गिरोह से जुड़े हैं। वह किन जानवरों की खालों में डील करते हैं। उन्होंने की बताया कि खाल तस्करों के पास से हरियाणा की एक गाड़ी बरामद हुई है।