मुंबई शहर में तीन दिन की बारिश के बाद मुंबई में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां डोंगरी के भिंडी बाजार में जेजे जंक्शन मार्ग पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है। बताया जा रहा है कि इमारत में कई परिवार रहते थे। इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए तो वहीं एक शख्स की मौत हो गई है।
डोंगरी के जेजे फ्लाइ ओवर के पास ये हादसा हुआ है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य का काम भी शुरू हो गया है। लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। ये हादसा सुबह 8.40 बजे हुआ, तीन मंजिला इस इमारत में 10 से 11 परिवार रहते थे। चश्मदीदों के मुताबिक मलबे में कम से कम 25 से 30 लोग दबे हैं।
इमारत गिरने के बाद लोगों ने प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा राहत और बचाव दल के लोग पहुंचे। वहीं, इलाके के डीसीपी मनोज शर्मा के मुताबिक तीन लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है बाकी को निकालने के लिए राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। एंबुलेस, पुलिस और एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।