जिला कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को 42 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक मामले में पिता और पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने बजौरा के पास फोरेस्ट चैकपोस्ट में नाकाबंदी के दौरान हरियाणा रोड़वेज की तलाशी ली और इस दौरान एक 56 वर्षीय अश्वनी कुमार अखाड़ा बाजार निवासी के कब्जे से 13 ग्राम हेरोईन बरामद की गई। पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तो अश्वनी कुमार के 28 साल बेटे अर्पित ने सप्लायर के साथ डील की थी और पिता अश्वनी इस हेरोईन को लेकर कुल्लू आ रहा था। जिसके चलते अश्वनी कुमार और उसके बेटे अर्पित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि दूसरे मामले में जिला मुख्यालय कुल्लू के टापू में हनुमान मंदिर के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 19 ग्राम हेरोईन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि हेरोईन के साथ पकडे़ गए। युवक की पहचान 27 साल अभिषेक पुत्र भीम सिंह रामशिला और 31 साल अंकुश पुत्र अशोक कुमार अखाड़ा बाजार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।