सोलन के भराड़ीघाट के गटेड़ गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। पानी के तेज बहाव के कारण आए मलबे के नीचे सड़क पर खड़ी 4 गाड़ियां दब गई। गनीमत यह रही कि जब यह घटना घटी तो सड़क पर लोगों की आवाजाही कम थी और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में भी लोग नहीं थे।
बता दें कि सुबह से ही गटेड़ गांव में तेज बारिश हो रही थी और बादल फटने के कारण साथ लगता नाला पूरे उफान में था। नाले में अचानक जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव के साथ मलवा सड़क पर आ गया और वाहनों को अपनी जद में ले लिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और इस घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है जिसके कारण लोगों भय का माहौल बना हुआ है।
वहीं, सोमवार रात से शिमला में हो रही भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन पार्क का डंगा गिर गया। जिसकी चपेट में दो गाड़ियां आ गई जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही इससे ब्लॉक 9 के साथ लगते पेड़ों और बिल्डिंग को भी खतरा हो गया है।