मंडी के गोहर में गोहर-कांढा रोड़ पर गुरुवार दोपहर को एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। जिसमें चालक सहित चार महिलाएं घायल हो गईं। जानकारी के मुताबिक मारूती कार जो खारसी से गोहर की तरफ आ रही थी, सीधी सड़क पर चालक के नियंत्रण खो जाने के कारण खेतों में जा गिरी। कार चालक कुलदीप कुमार जो कि अध्यापक हैं कार चला रहा था।
कुलदीप के अलावा कार में प्रधान ग्राम पंचायत खारसी वीना देवी, सचिव ग्राम पंचायत खारसी ठाकरी देवी व सिलाई सेंटर की अध्यापिका पिंकी को गहरी चोटें आई हैं। स्थानिय लोगों ने घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।