कांगड़ा के ज्वालामुखी के धार लाहडू में आसमानी बिजली गिरने से 4 युवक झुलस गए। जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक डोला खरियाना पंचायत में ढार लाहडू गांव में चार युवक फंक्शन से आ रहे थे कि आसमानी बिजली आम के पेड़ पर गिर गई।
गनीमत यह रही कि बिजली पेड़ पर गिरी, अगर सीधी युवकों पर गिरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, प्रशासन की तरफ से तहसीलदार वेद प्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को फौरी राहत प्रदान की गई। जिनमे गंभीर रूप से घायल एक युवक को 10 हजार रुपए जबकि अन्य तीन को 1-1 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई।