असम मेघालय सीमा पर पुलिस द्वारा लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को मंगलवार यानि आज तड़के रोकने के बाद भड़की हिंसा में एक वन कर्मी सहित 6 लोगों की मौत हो गई है.
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वेस्ट कार्बी के पुलिस अधीक्षक इमदाद अली ने पीटीआई-भाषा में बताया कि ट्रक को मेघालय सीमा पर असम वन-विभाग के एक दल ने तड़के करीब तीन बजे रोका था.
उन्होंने यह भी बताया कि चालक और उसका एक सहयोगी व अन्य एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. जबकि एक अन्य व्यक्ति वहां से भाग निकला है. अली वे बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने घटना की जानकारी जिरिकेंडिंग थाने के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और गिरफ्तार किए लोगों की रिहाई की मांग करने लगी. भीड़ ने वन विभाग के कर्मियों और पुलिस को घेर लिया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को गोलियां चलानी पड़ी.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ घटना में वन विभाग के एक होम गार्ड और खासी समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई. स्थिति अब नियंत्रण में है’’.