जिला कुल्लू में दीपावली के मौके पर पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों में 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। जिनसे मौके पर 58 हजार 220 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो अलग अलग जगहों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने मौके पर जाकर जुआ खेलते हुए 6 लोगों को पकड़ा है।
एसपी कुल्लू ने बताया कि भुंतर पुलिस ने त्रैहण गांव में छापेमारी करके यहां चार लोगों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए धर दबोचा है और उनके कब्जे से इस दौरान 26,220 रुपए की नकदी भी बरामद की। जबकि इसके अलावा पतलीकूहल पुलिस ने भी बटेहड गांव में दो लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 32 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में सभी के खिलाफ गैमंलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नकदी को जब्त कर लिया है। गौर रहे कि दीपावली के मौके पर जगह-जगह जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली और कई स्थानों में पुलिस को चकमा देकर जुआ खेलने में लोग व्यस्त रहे।