Follow Us:

लाहौलः तोजिंग नाले में लुढ़की बोलेरो कैंपर, चंबा के 6 लोग घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लाहौल घाटी में बीती रात एक सड़का हादसा सामने आया है। यहां तोजिंग नाले में रात को बोलेरो कैंपर लुढ़कने से छः लोग घायल हो गए। सभी घायलों का केलंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। बोलेरो कैम्पर में लोग पांगी से कुल्लू के लिए आ रहा था कि तोजिंग नाले के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासी दावा कारपा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायलों की मदद कर उन्हें केलंग अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी में बैठे सभी लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

घायलों की पहचान  मंगल सिंह 29 साल पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्रामीण शिवहरु वीपीओ साच, विद्या प्रसाद 68 साल पुत्र मोती राम निवासी वीपीओ साच, प्रिंस ठाकुर 14 साल पुत्र मोहिंदर ठाकुर निवासी वीपीओ साच पांगी चंबा, भाग शरण 58 साल पुत्र भीम सेन निवासी गांव फिहदपर पीओ मिंदहल, भगा देई 58 साल पत्नी भाग शरण निवासी गांव फिहदपर पीओ मिंदहल पांगी, प्रेम लाल 48 साल पुत्र जी राम गांव फिहदपर पीओ मिंदहल पांगी, चंबा के रूप हुई है।

लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और केलंग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि बर्फबारी को देखते हुए सफर न करें और हालात सामान्य होने का इंतजार करें।