Follow Us:

कांगड़ाः बिना एक्स फार्म रेत बजरी भरकर ले जा रहे 6 ट्रकों के काटे चालान

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इन्दौरा के अंर्तगत आने वाले गांव ठाकुरद्वारा में अधूरे कागजादों के चलते क्षेत्र में लगे क्रशरों से रेत बजरी भरकर पंजाब को जा रहे ट्रकों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए ठाकुरद्वारा गांव के मुख्य रास्ते में पुलिस ने 6 ट्रकों को काबू करके 90 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर बसूल किए हैं। जानकारी के अनुसार मंड भोगरवां में लगे क्रेशर द्वारा ठाकुरद्वारा में रेत बजरी के डम्प लगा रहे हैं और उससे भारी भरकम बाहन रेत बजरी भरकर दिन रात पंजाब एरिया को जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने रात के समय गाड़ियों के आवागमन के लिए एक समय सीमा बना रखी है और रात को ट्रक उसी समय सीमा के आधार पर चलते हैं। लेकिन कई ट्रक चालक इस समय सीमा की उलंगना कर रहे है।

देर रात को ठाकुरद्वारा डम्प से 6 भारी भरकम बाहन रेत बजरी भरकर पंजाब को जा रहे थे तो स्थानीय युवाओं ने उन्हें रोका और ठाकुरद्वारा पुलिस को मौके पर सूचित किया। चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा सबइंस्पेक्टर जीत सिंह और मुख्य आरक्षी विपन कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उनको रेत बजरी भरकर ले जाने संबंधी दस्तावेज चेक करवाने को बोला। 6 ट्रक चालक मौके पर एक्स फार्म नहीं दिखा सके। जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए सभी ट्रकों को कब्जे में लेकर ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी में लाया गया और मौके पर प्रति ट्रक 15000-15000 हजार कुल 90 हजार रुपए जुर्माना किया गया और भविष्य में सभी कागजाद गाड़ी के रखने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।