ठंड का प्रकोप इतना बढ़ता जा रहा है कि अब ये जानलेवा हो गया है। ठंड में जहां पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है वहीं निचले इलाकों में कोहरे का प्रकोप जारी है। शनिवार को अंबाला- चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के पास एक हादसा हुआ जिसमें एक गाड़ी दो एसयूवी से टकरा गई। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
गौरतलब है कि भारी कोहरे के चलते हादसे बढ़ले जा रहे हैं इसी कड़ी में हरियाणा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मारे गए लोग चंडीगढ़ के बताए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को भी झज्जर जिले में नेशनल हाई-वे पर घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी।
हालांकि पुलिस का कहना है कि चंडीगढ़ से दो कारें आ रहीं थी, कि अचानक एक दूसरे वाहन से टकरा गई। गहरे धुंध के कारण घटनास्थल पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी और इस कारण किसी को कोई गाड़ी दिखाई नहीं दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।