Follow Us:

कुल्लूः आनी में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 750 ग्राम चरस बरामद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में नशा तस्करी बढ़ती जा रही है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों से 750 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार आनी पुलिस ने दोघरी मोड में नाकाबंदी  लगाई हुई थी। इसी दौरान एक कार नंबर (HP-06B-1692) वहां से निकली तो उसमें सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए।

पुलिस ने कार को रोकने के लिए इशारा किया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो इसमें 750 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  पुलिस ने कार को सीज कर लिया है। दोनों युवकों की पहचान बंटी और रमन 29 साल निवासी खुन्नी नारकंडा जिला शिमला के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार जिलेभर में चरस तस्करों पर नज़र बनाए हुए है। यह लगातार तीसरी खेप चरस की बरामद की है। इससे पहले कुल्लू के छरोडनाला में 4 किलो 352 ग्राम चरस बरामद की है। मामले को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है। चरस कहां से लाई जा रही और कहां ले जाने की योजना थी इस पर भी जांच की जा रही है।