नई दिल्ली में एक 88 साल की बुजुर्ग महिला को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। महिला की पहचान राजरानी उर्फ तोपली के रूप में हुई । बताया जा रहा है कि महिला पिछले 30 साल से नशा तस्करी के धंधे से जुड़ी हुई थी। महिला इंद्रपुरी थाने की घोषित बदमाश भी है और उसके खिलाफ आबकारी और एनडीपीएस के 9 मामले दर्ज हैं। क्षेत्र में इस बुजुर्ग महिला को हेरोइन अम्मा के नाम से जाना जाता है।
पुलिस ने बताया कि 27 अगस्त को जिले के नारकोटिक्स स्कवॉड में तैनात एएसआई चरण सिंह को सूचना मिली थी कि राजरानी किसी से हेरोइन की खेप लेकर इंद्रपुरी स्थित अपने घर आने वाली है। सूचना पर एसीपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। लोहा मंडी नारायणा फ्लाई ओवर के पास पुलिस ने घेराबंदी की। कुछ देर बाद वहां पहुंची राजरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 16 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस उससे पूछताछ कर इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।