शिमला कोटखाई क्षेत्र के कोकूनाला में 3 मंजिला भवन ज़मींदोज़ हो गया। ये घटना शनिवार देर रात को पेश में आई हैं। बहरहाल, इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने भवन को खतरा देख शनिवार करीब 4 बजे ही इसे पूरा खाली करवा दिया था। यह भवन नेशनल हाइवे के बिल्कुल साथ लगता है। ऐसे में पुलिस के जवानों को यहां पर तैनात कर दिया था।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार यह भवन मनी विकास सूद नाम के व्यक्ति का था। इसके धरातल मंजिल पर वर्कशॉप थी। इसके अलावा ऊपर की दो मंजिलों पर विकास सूद अपने परिवार के साथ रहता था। भवन के साथ काफी समय से कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ था। खुदाई के लिए यहां पर जेसीबी लगाई हुई थी। इसके कारण यह भवन की नींव हिल गई और इसकी दिवारों में दरारें आ गई थी।
भवन को खतरा होता देख इसे खाली करवा दिया गया। ग्राउंड फ्लोर पर वर्कशॉप थी इसे भी खाली करवा दिया गया था। इसमें गाड़ियां और अन्य मशीनरियों को पहले ही निकाल दिया था। एसएचओ कोटखाई रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते रात की यह घटना है। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।