पश्चिम बंगाल के हुगली में कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हैं।
पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने पीटीआई- भाषा को बताया कि घायलों को हरिपाल अस्पताल ले जाया गया है। राहत कार्य जारी है और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।