जिला बिलासपुर में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे स्वारघाट के समीप गंभर पुल के पास बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बस का शीशा टूट गया और साथ में फ्रंट सीट पर बैठी सवारियां और बस चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। हादसे में उच्च मार्ग पर काफी देर जाम भी लग रहा। दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही काफी देर तक बंद रही। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से शुरू किया।
दुर्घटना के समय दोनों तरफ हल्का जाम लगा जाम था। जिसके बीच 108 आपातकालीन भी जाम में फंसी जिसको स्थानीय लोगों द्वारा निकाला गया। जानकारी के अनुसार बस बिलासपुर की ओर से आ रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे का कारण ट्रक द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है। इस हादसे में ट्रक चालक और बस में बैठी कुछ सवारियों और चालक को चोटें भी आई हैं। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में समझौता कर मामले को रफा-दफा कर दिया।